दोस्तों अगर आपको Amazon Easy Store kya hai के बारे में जानना है तो आज के लेख को पढ़ कर आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है | तथा Amazon Easy Store के माध्यम से आप महीने के 25000 से लेकर 100000 रूपये तक कमा सकते हैं |
आज के समय में लोगो को ऑनलाइन खरीददारी करना बहुत ही अधिक पसंद है , और अगर ऑनलाइन खरीददारी की बात करें तो सबसे पहले जो कंपनी हमारे दिमाग में आती है वो है amazon | आज के समय में अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग की कंपनी बन चुकी है | जिसकी टोटल valuation 980 billion अमेरिकी डॉलर है |
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अमेज़न के बारे में कभी कुछ सुना न हो , या जिसने कभी अमेज़न से कुछ मंगाया न हो | ऑनलाइन बिज़नेस में अपनी जड़े गहरी जमा लेने के बाद अब अमेज़न ऑफलाइन मार्किट में भी अपने पाँव को पसारने में लगा हुआ है |
आप को सुन कर थोड़ा अजीब लगेगा की अमेज़न जैसे बड़ी कंपनी ऑफलाइन मार्किट में क्यों आना चाहती है | तो आप को बता दे की हर कंपनी अपने future को लेकर कुछ न कुछ नया करती रहती है | तो अमेज़न ने भी ऑफलाइन बिज़नेस की शुरुआत अमेज़न Easy Store के माध्यम से शुरू कर दी है | इन इजी स्टोर की खास बात ये है की इसे कोई भी व्यक्ति खोल सकता है तथा अमेज़न के साथ जुड़ सकते है |
Amazon Easy Store खोलने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की उस व्यक्ति को अमेज़न के ज़रिये एक नई पहचान मिल जाती है जिससे व्यापर करना थोड़ा और अधिक आसान हो जाता है | तथा अमेज़न के नाम से उस दुकान या अमेज़न इजी स्टोर की sale कुछ ही महीने में कई गुना हो सकती है |
तो दोस्तों अब बात करते है कि आप Amazon Easy Store को कैसे ले सकते है तथा इस का रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या चीज़ आवश्यक होती है | तथा अमेज़न Easy Store को लेकर आप पैसा कैसे कमा सकते हैं |
Also Read This Article
Amazon Easy Store kya hai
आज के समय में हर गांव, कसबे, तथा शहर में किराना स्टोर , जनरल स्टोर तथा मोबाइल स्टोर जैसी दुकान होती है | इसी प्रकार की दुकान अमेज़न Easy Store की भी होती है | लेकिन दोनों में आपको कुछ फर्क देखने को मिलेगा, जैसे की आपको अपनी दुकान में कोई सामान खरीद कर बेचना नहीं है बल्कि अमेज़न अपने ग्राहक को सामान खुद भेजेगा जिसको बेचने पर आपको 12% का कमीशन मिलता है |
ये कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है , लेकिन आपको एक अच्छा कमीशन मिलता है |
Amazon Easy Store का काम क्या है
अमेज़न इजी स्टोर के द्वारा अमेज़न अपने ग्राहकों को वही प्रोडक्ट उसी डिस्काउंट पर उनके नज़दीक ही ऑफलाइन दुकान के रूप में उपलब्ध करवाया जाता है | ये काम अमेज़न ऑनलाइन भी करता है लेकिन आज भी बहुत से ग्राहक ऑनलाइन के अपेक्षा ऑफलाइन खरीददारी करना अधिक पसंद करते है या उन्हें ऑनलाइन खरीददारी करने में परेशानी होती है तो Amazon Easy Store ऐसे ही ग्राहकों के लिए खोला गया है |
जब कोई ग्राहक अमेज़न Easy Store पर जाता है तो इजी स्टोर में मौजूद व्यक्ति उस ग्राहक को अपने कंप्यूटर में अमेज़न पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट को दिखाता है | अब ग्राहक जिस भी प्रोडक्ट को पसंद करता है उसे इजी स्टोरी के द्वारा आर्डर कर दिया जाता है | तथा वह प्रोडक्ट Amazon Easy Store पर आ जाने के बाद इजी स्टोर के owner के द्वारा वह प्रोडक्ट अपने ग्राहक को दे दिया जाता है |
या अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो जब कोई ग्राहक Amazon Easy Store के द्वारा अमेज़न से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसे इजी स्टोर के द्वारा ग्राहक को पहुंचाया जाता है जिसके बदले Amazon , Easy Store के owner को कुछ कमीशन (12%) देता है | इसमें फायदा ये होता है की अमेज़न की reach बढ़ जाती है तथा अमेज़न Easy Store खोलने वाले को भी फायदा होता है |
Amazon Easy Store को कौन खोल सकता है
अमेज़न Easy Store को कोई भी भारतीय नागरिक अपने गांव , कस्बे या शहर में खोल सकता है। अमेज़न ब्रांड के साथ नाम जुड़ जाने के कारन इजी स्टोर के चलने की सम्भावना भी बहुत अधिक बढ़ जाती है | अमेज़न कंपनी के नाम के साथ बहुत से लोग अपना business भी स्टार्ट करना चाहते होंगे | इसका फायदा उस व्यक्ति को भी होता है तथा उसका नाम भी उस एरिया में हो जाता है |
जब आप Amazon Easy Store खोलते है तो आपको अपनी शॉप का प्रचार करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती। क्युकी अमेज़न खुद एक बहुत बाद ब्रांड है जिसके साथ ग्राहक खुद जुड़ना पसंद करता है तथा इजी स्टोर में आकर अमेज़न के द्वारा खरीददारी करना और अधिक पसंद करते हैं | इसके अलावा आर्डर किया गया प्रोडक्ट अमेज़न Easy Store पर आ जाने के बाद आप खुद ही उस प्रोडक्ट को अपने ग्राहक के घर तक पंहुचा भी सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई डिलीवरी बॉय रखने की भी ज़रूरत नहीं होगी |
Amazon Easy Store खोलने के लिए पात्रता क्या है
अमेज़न इजी स्टोर को खोलने के लिए कुछ नियम और शर्ते भी अमेज़न के द्वारा बनाई गए है आप इन नियम और शर्तो को फॉलो करके अमेज़न इजी स्टोर खोल सकते हैं |
- अमेज़न Easy Store को आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- Amazon Easy Store को खोलने से पहले आपको थोड़ा बहुत मार्किट का भी ज्ञान होना चाहिए | क्युकी बिना मार्केटिंग ज्ञान के आप को कामयाब होने में थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है |
- इसके अलावा आपको कंप्यूटर की भी बेसिक जानकारी होनी चाहिए ताकि जब कोई ग्राहक आपके इजी स्टोर में आये तो आप उसे अमेज़न के सभी प्रोडक्ट दिखा सकें।
- आपके पास अमेज़न Easy Store खोलने के लिए एक शॉप की भी जरुरत होगी जोकि कम से कम 200 स्कवायर फ़ीट होनी चाहिए
- आप अमेज़न Easy Store को 1st या 2nd फ्लोर पर नहीं खोल सकते। इसके लिए आपको ग्राउंड फ्लोर पर ही शॉप होनी चाहिए
- किसी अच्छी मार्किट के बीच में खोलने पर आपकी सेल में अधिक इज़ाफ़ा होने की उम्मीद अधिक होती है इसीलिए कोशिश करे की भीड़भाड़ वाले एरिया में ही अमेज़न Easy Store खोले ताकि अधिक ग्राहक आपके स्टोर में आ सके |
- अभी ये सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं है इसीलिए आप पहले से ही चेक कर ले की आप के इलाके में ये सुविधा अभी मिल रही है या नहीं , उसके बाद ही सब कुछ प्लान करें।
Amazon Easy Store की फ्रेंचाइची लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?
आप Amazon Easy Store की फ्रेंचाइची लेने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं| ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आप अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट www.amazon.in पर लॉगिन हो जाये।
- अब आप को अमेज़न के सबसे नीचे Amazon Easy Store को सर्च करना है
- अब आपको अमेज़न Easy Store के रजिस्टर now पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी , जैसे नाम , पता , मोबाइल ईमेल , तथा शहर का नाम भरना होगा
- इस फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भर कर आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
- आप के सबमिट करने के बाद अमेज़न के अधिकारी आप के फॉर्म को चेक करेंगे , यदि सब कुछ सही रहा तो वह आपके दिए हुए मोबाइल तथा ईमेल पर संपर्क करेंगे।
- जिसमे अमेज़न के कर्मचारी आप को अमेज़न Easy Store के बारे में पूरी जानकारी देंगे ,तथा आपके consent के अनुसार Amazon Easy Store खोलने की इजाजत आपको मिल जाएगी।
Amazon Easy Store खोलने के लाभ क्या है
दोस्तों Amazon Easy Store खोलने का सबसे बड़ा लाभ ये होता है की आपको कोई सामान खरीद कर बेचना नहीं पड़ता है। क्युकी आप अपने अमेज़न Easy Store के माध्यम से ग्राहक को प्रोडक्ट अपने कंप्यूटर पर दिखाना है तथा उनसे आर्डर ले लेना है। तथा आर्डर करने के बाद वह सामान आपके इजी स्टोर पर आ जायेगा जिसे आप अपने ग्राहक को वह सामान पंहुचा कर एक अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ About Amazon Easy Store
Q . अमेज़न कहा की कंपनी है ?
Ans – अमेज़न अमेरिका की कंपनी है।
Q . अमेज़न के मालिक कौन है ?
Ans – अमेज़न को जेफ़ बेजोस ने साल 1995 में स्थापित किया था।
Q – Amazon Easy Store की सर्विस किस राज्ये में है ?
Ans – अमेज़न Easy Store की सर्विस अभी तक भारत के केवल दक्षिण राज्यों में ही उपलब्ध है लेकिन अमेज़न जल्द ही सर्विस को देश के हर राज्य में लागु करने वाली है।
Q – Amazon Easy Store kya hai?
Ans – अमेज़न इजी स्टोर के माध्यम से कंपनी अपने ऑफलाइन ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है जोकि अभी तक ऑनलाइन खरीददारी नहीं करते हैं। इसके कंपनी गांव तथा कस्बो में अपनी ऑफलाइन दुकान अमेज़न Easy Store के नाम से खोल रही है | इसे कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है तथा Amazon Easy Store को एक फॉर्म फिल करके ले सकता है।
आपने क्या सीखा।
दोस्तों आज के लेख में अपने सीखा की आप अमेज़न Easy Store लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है तथा इसको लेने के लिए क्या पात्रता है | दोस्तों अगर अभी भी आपको कोई भी संदेह है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |
इसी तरह की कंटेंट देखने के लिए आप इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे ,तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर दे।