Bangladesh Lift Ban From Jamate Islami : दोस्तों आज की इस नॉलेजबल वीडियो में आपका स्वागत है, एक तरफ तो बांग्लादेश भारत से रिश्ते सामान्य करने के लिए बोल रहा है, और वहीँ दूसरी तरफ भारत विरोधी पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर लगे बैन को हटा भी लिया है, जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश की सरकार को कठोर शब्दों में चेताया है है, और चेतावनी भरे लहज़े में साफ साफ बोल दिया है कि अगर अब बांग्लादेश में भारत विरोधी हरकत की गई या बांग्लादेश के हिन्दुओ पर ज़ुल्म किया गया तो भारत की सेना इस बार आरपार के मूड में है,
और बांग्लादेश में घुस कर इन अराजक तत्वों के ऊपर कडी कारवाई के लिए बाध्य हो जाएगा, दोस्तों बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी हमेशा से पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी रहा है, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 2014 में जमात-ए-इस्लामी के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था, और इस पार्टी के चुनाव लडने पर भी रोक लगा दिया था, लेकिन यूनुस सरकार इस कट्टरपंथीयो के हाथो का एक खिलौना बन कर ही रह गई है, इसी की कडी में जमात-ए-इस्लामी के ऊपर लगे बैन को हटा दिया गया है, दोस्तों पूरा मामला क्या है,आइये इसे विस्तार से जानते है,,
दोस्तों जमात-ए-इस्लामी की स्थापना 1941 में लाहौर में की गई थी, जिसने बांग्लादेश की पाकिस्तान से आजादी का खुल कर विरोध किया था, ये बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी है, और इस पार्टी का छात्र संगठन बांग्लादेश में काफ़ी मज़बूत है, इस पार्टी पर देश में हिंसा और चरमपंथ को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं, बंगलादेश में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन में जमात-ए-इस्लामी के छात्र संगठन ने भी बहुत बडी भूमिका निभाई थी, और बांग्लादेश के हिन्दुओ के घरों और मंदिरों पर हमले में भी इस पार्टी के लोगो का सबसे अधिक हाथ है,
अब शेख हसीना बांग्लादेश छोड कर भारत में शरण लें चूकी है तो भारत विरोधी ताकतों को बांग्लादेश में फलने और फूलने का समय मिल गया है, जमात-ए-इस्लामी को इससे पहले भी बांग्लादेश में कई बार बैन किया गया था, साल 1990 में बांग्लादेश में सैन्य शासन ख़त्म होने के बाद जमात-ए-इस्लामी और इसके नेताओं पर युद्ध अपराध के आरोप लगे थे और उन पर मुक़दमा चला था, लेकिन खालिदा जिया की सरकार आने के बाद इसके ऊपर से सारे आरोप हटा लिए गए और खालिदा जिया की सरकार में जमात-ए-इस्लामी ने सरकार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,
1992 में बाबरी मस्जिद विधवन्स में जमात-ए-इस्लामी के नेताओं ने पुरे बांग्लादेश में सैकड़ो मंदिरों को निशाना बनाया था और लाखो हिन्दू परिवारों को बांग्लादेश से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था,
एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफ़ीक़-उर रहमान ने कहा है कि भारत ने अतीत में कुछ ऐसे काम किए हैं जो बांग्लादेश के लोगों को पसंद नहीं आया है, इसीलिए उनकी पार्टी भारत को बहुत पसंद नहीं करती है,
उन्होंने भारत पर ये भी इल्जाम लगाया की भारत ने बांग्लादेश की भगोडी शेख हसीना को शरण देकर अच्छा नहीं किया है, और भारत को जल्द से जल्द शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंप देना चाहिए, और अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो हमें और भी दूसरे तरीको के बारे में सोचना होगा,,
इसके अलावा बांग्लादेश में आई बाढ़ के लिए भी बांग्लादेश ने भारत के ऊपर आरोप लगाए है कि भारत ने अपने डैम का पानी बांग्लादेश की तरफ खोल दिया है, जिसके कारण बांग्लादेश के कई शहर पानी में पूरी तरह से डूब गए है, लेकिन सच्चाई ये है की ये बारिश का पानी है, जिसका किसी के ऊपर कोई भी बस नहीं चलता है, लेकिन भारत विरोधी नई बांग्लादेश की सरकार को भारत का विरोध करने का बस मौका ही चाहिए,,
बांग्लादेश जिस चीन के ऊपर भारत को आंखे दिखा रहा है, वो भी बिना अपना फायदे देखे बांग्लादेश की कोई मदद नहीं करेगा, वरना वो बांग्लादेश का भी वहीँ हाल करेगा जो उसने श्रीलंका, मालदीव और पाकिस्तान का कर रखा है, आज के समय में तीनो देश चीन के कर्ज में पूरी तरह से डूबे हुए हैं, और चीन इन देशों की खनिज सम्पदा का भरपूर तरीके से फायदा उठा रहा है,
इस बीच भारत भी बांग्लादेश को सबक सिखाने के लिए कूटनीतिक और राजनितिक चाले चलना शुरु कर दिया है, जिसमे बिजली, खाद्य सामग्री, प्याज पर प्रतिबंध लगाना शामिल है, जिसकी डिटेल वीडियो आपको आई बटन में मिल जाएगी,
अमेरिका के राष्ट्रपति जो biden के साथ बातचीत में मोदी ने साफ साफ बोल दिया है कि अब भारत बांग्लादेश को सबक सिखाने को रेडी है, और बांग्लादेश के साथ लगने वाली सीमा पर BSF को तैयार रहने को बोल दिया है, और बांग्लादेश के बॉर्डर पर सैकड़ो बख्तरबंद गाड़ियों और टैंक को तैनात कर दिया है, भारत के जेम्स बांड अजित डोभाल को इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है, जिनका रिकॉर्ड आपको पता होगी, कि वो दुश्मन को घर में घुस कर मारने के लिए जाने जाते हैं, और जिनका नाम सुनकर ही दुश्मन की पैंट गीली हो जाती है, और मोदी जी के अखंड भारत के सपने में बांग्लादेश आता है, तो अब समय आ चुका है कि ढाका के ऊपर भी अपने देश का तिरंगा लहराया जाए, और अखंड भारत के सपने को साकार किया जाए,,,
दोस्तों आपका इस मामले पर क्या सोचना है अपनी राय कमेंट में जरूर बताए,