दोस्तों अगर आप भी How To Earn Money From Youtube 2025 सर्च कर रहे हैं तो आज के लेख के माध्यम से मैं आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं के बारे में विस्तार से बताने वाली हूँ।
डिजिटल क्रांति में समय में बहुत से लोगो ने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सुना होगा तो वही बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमा भी रहे है। ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करे तो सबसे पहले हमारे दिमाग में youtube se paise kmane का ख्याल आता है।
लेकिन यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं ये आज भी बहुत कम लोगो को पता है।
तो चलिए आज के लेख में Youtube se paise kab milte hai के बारे में विस्तार से बात करते हैं
How To Earn Money From Youtube 2025
दोस्तों यूट्यूब चैनल को बनाने से लेकर पैसे कमाने के बारे में पूरा लेख मै ने अपने वेबसाइट पर एक पोस्ट में लिखा है अगर आप ने वह पोस्ट नहीं पढ़ा तो मेरे पोस्ट How To Earn Money From Youtube 2025 को जरूर पढ़े जिसमे आपको यूट्यूब के बारे में विस्तार से बताया गया है।
अभी तक आपने ये सीखा है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं लेकिन अब हम आपको बताते हैं की यूट्यूब से पैसे कब मिलते है।
यूट्यूब का इतिहास
यूट्यूब को साल 2005 में तीन दोस्तों ने मिल कर बनाया था जिसे बाद में गूगल ने खरीद लिया था। शुरू में यूट्यूब के ऊपर वीडियो को डालने का अधिकार सब के पास नहीं होता था। लेकिन 2007 में यूट्यूब ने यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की शुरुआत की। जिसके बाद कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकता था तथा अपनी वीडियो को अपलोड कर सकता था।
इन वीडियो पर चलने वाले ads के बदले में उसे यूट्यूब पैसे मिलते थे। उस समय यूट्यूब से पैसे बनाने की कोई भी क्राइटेरिया नहीं थी ,लेकिन समय के साथ यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम में बदलाव होता रहा तथा आज के समय में यूट्यूब ने काफी strict rules सेट किये है
Youtube Partner Program
आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाना पूरी तरह से फ्री है तथा आप उस चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। लेकिन ये वीडियो यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के सभी guideline को फॉलो करती हो।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के द्वारा अब कोई भी व्यक्ति या संस्था यूट्यूब पर चैनल बना कर तथा वीडियो अपलोड कर के पैसे कमा सकता है इसे ही यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कहा जाता है।
इसके अलावा यूट्यूब ने अब चैनल को monetization करने के लिए रूल्स सेट कर रखे है। जिसमे आपके चैनल पर एक साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 watch hour कम्पलीट होने चाहिए। इसके अलावा आपकी साडी वीडियो यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के सभी रूल्स को फॉलो भी करती हो।
Also Read – Digital Marketing kya hai
Youtube Channel Monetizetion
जब आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 वाच hour पूरा हो जाये तो अब आप अपने चैनल को Monetization के लिए भेज सकते है। Monetization में भेजने के बाद यूट्यूब आपके चैनल की वीडियो को देखता है तथा सभी तरह से satisfied होने के बाद आपके चैनल को monetize कर देता है।
लेकिन यदि आपके चैनल में किसी भी प्रकार के Rules को तोड़ने वाला कंटेंट होगा तो यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करेगा। यूट्यूब Monetization पालिसी को जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं
Youtube Se Paise Kab Milte Hai
आपका चैनल monetize होने के बाद अब आपके वीडियो पर ads दिखना शुरू होगा। इन्ही ads से होने वाली कमाई से यूट्यूब आपको पैसे देता है। ये पैसा आपको यूट्यूब, गूगल एडसेंस अकाउंट में हर महीने भेजता रहता है।
इन ads से होने वाली कमाई का यूट्यूब 55% खुद रखता है और 45% कमाई क्रिएटर को देता है। इसे एक उदाहरण से समझते है, कि यदि आपके चैनल से यूट्यूब को 100$ की कमाई हुई तो इसमें से यूट्यूब आपको 45$ देगा तथा 55$ खुद रख लेगा।
इसके अलावा आपको एक और सीक्रेट टिप्स बता दू की यदि आपका यूट्यूब चैनल tech , ऑनलाइन earning , loan या finance से related है तो आपकी इनकम अधिक होगी वही यदि आपका यूट्यूब चैनल पर्सनल ब्लॉग , education तथा entertainment से रिलेटेड है तो आपकी earning कम हो सकती है।
गूगल एडसेंस के अकाउंट में आपका यूट्यूब से कमाया हुआ पैसा हर महीने के 10 तारीख को पहुँचता है। तथा हर महीने के 21 तारीख़ को ये पैसा गूगल एडसेंस के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपकी कम से कम 100$ की इनकम होनी चाहिए।
100 डॉलर से कम होने पर आपको पैसे गूगल एडसेंस के द्वारा नहीं भेजे जाते हैं। अगर किसी महीने आपकी यूट्यूब से कमाई 70$ ही हुई है तो उस महीने ये पैसा गूगल एडसेंस के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में नहीं भेजा जायेगा।
अब इसके अगले महीने यदि आपकी इनकम 50$ है तो अब 70 +50 = 130$ होगी तो अब ये पैसे आपके अकाउंट में उस महीने के 21 तारीख को पहुंच जायेंगे।
गूगल एडसेंस के अलावा यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
गूगल एडसेंस यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्या स्रोत है लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी चीज़े है जिनसे आप पैसे बना सकते है। गूगल एडसेंस के अलावा यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग ,ब्रांड प्रमोशन , कोर्स selling इत्यादि के माध्यम से भी आप पैसे बना सकते हैं।
उपरोक्त माध्यम से पैसे बनाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या थोड़ी अधिक होनी चाहिए। ताकि आपका कंटेंट अधिक लोगो तक पहुंच पाए ,और आप और भी माध्यम से पैसे बना सके।
Youtube Kitna Paise Deta Hai , यूट्यूब से हमें कितना पैसा मिलता है ?
दोस्तों अब हम बात करते हैं कि यूट्यूब हमें कितना पैसा देता है तो इसका कोई पैमाना सेट नहीं है। आपके चैनल के केटेगरी और view पर depend करता है की आप को यूट्यूब कितना पैसा देगा। कुछ खास कैटेगरी (tech ,लोन finance )वाले यूट्यूब चैनल को 1000 व्यू का 2-3 $ मिलता है वही एंटरटेनमेंट वाले चैनल पर 1000 view का। .30 – .50 $ ही मिलता है।
तो आप समझ सकते है की जितना आपका view होगा उसी केटेगरी के हिसाब से यूट्यूब आपको पैसे देता है।
आज भी बहुत से लोग पूछते है की 1 मिलियन पर यूट्यूब हमें कितना पैसा देता है तो दोस्तों आप के कैटेगरी के ऊपर बहुत कुछ depend करता है। मैं खुद एक यूटूबर हू और मैं ने अभी तक यूट्यूब से 10,000 $ से अधिक पैसे earn कर चुके हैं।
Conclusion -निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के लेख के माध्यम से आपने सीख लिया होगा की Youtube Se Paise Kab Milte Hai . यदि आपको अभी भी कोई confusion है तो आप कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है आपको इस का जवाब देने की पूरी कोशिश की जाएगी।
इसके अलावा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप मेरे वेबसाइट को भी रेगुलर विजिट करते रहें। तथा इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी जरूर शेयर करें। धन्यवाद
FAQ About How To Earn Money From Youtube 2025
Q . यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे देता है ?
Ans – यूट्यूब सब्सक्राइबर होने पर पैसे नहीं देता , बस 1000 सब्सक्राइबर होने के बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।
Q . यूट्यूब से पैसे कमाने की क्राइटेरिया क्या है ?
Ans – यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 watch hour एक साल के अंदर पुरे होने चाहिए।
Q .यूट्यूब हमें पैसे कब देता है ?
Ans – यूट्यूब से हम पैसे तब कमा सकते है जब हमारा चैनल मोनेटाइज हो जाये ,मोनेटाइज होने के बाद हमारे चैनल के वीडियो में ads चलने शुरू हो जायेंगे ,इन्हीं ads के बदले यूट्यूब हमें पैसे देता है
Q . 1000 view पर यूट्यूब कितना पैसा देता है ?
Ans – आपके चैनल मोनेटाइज होने के बाद 1000 view पर यूट्यूब हमें .5 $ से लेकर 2$ तक देता है ये पूरी तरह से हमारे चैनल के केटेगरी के ऊपर depend करता है।