दोस्तों अगर आप 2025 में भी How To Buy Crypto , या बिटकॉइन में निवेश कैसे करें गूगल पर सर्च कर रहे है तो आज का ये लेख आपके लिए ही बना है | इस लेख के माध्यम से आपको क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन कैसे खरीदा और बेचा जाता है इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आज के लेख़ को पूरे अंत तक पढियेगा |
बदलते वक़्त के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बदल गए है आज डिजिटल युग में बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं तथा इसके लिए बहुत से लोग विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सर्च करते रहते हैं क्रिप्टो करेंसी भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बड़ा ज़रिया है आज के समय में बहुत से लोग क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से बहुत अधिक पैसा बना रहे हैं|
आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी के बारे में ना सुना हो | लेकिन आज भी बहुत से लोग क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन कैसे खरीदा जाता है इसकी जानकारी नहीं है , इसी वजह से बहुत से लोग आज भी क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन में पैसा निवेश नहीं कर पाते हैं | आज के समय में अमीर बनने के लिए नौकरी ही काफी नहीं है नौकरी के साथ-साथ आपको निवेश भी करना होगा तभी आप भविष्य में अमीर बन सकते हैं
निवेश करने के लिए लोगों के पास कई विकल्प मौजूद हैं इन्हीं में से एक विकल्प क्रिप्टोकरंसी का भी है पिछले कुछ सालों में कई क्रिप्टोकरंसी ने कई हजार गुना का मुनाफा भी लोगों को दिया है इसी कारण भारत में लगभग 6 करोड़ लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे हैं| क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले आपको यह बात जान लेनी चाहिए क्रिप्टो करेंसी में उतार-चढ़ाव बहुत जल्द होता है| इसीलिए क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले आपको क्रिप्टो करेंसी की अच्छी जानकारी लेनी चाहिए |
वर्तमान समय में बिटकॉइन के अलावा बहुत सारे क्रिप्टो कॉइन उपलब्ध है जिनमें आप निवेश कर सकते हैं इनमें से कुछ कॉइन बहुत ही स्ट्रांग है तो वहीं कुछ कॉइन ऐसे भी हैं जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता| इसीलिए आपको पहले इनकी जानकारी लेनी चाहिए इसके बाद ही आपको क्रिप्टोकरंसी या बिटकॉइन में निवेश करना चाहिए|
तो दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं की How To Buy Crypto या बेचे |
इसे भी पढ़े – TOP 10 Cryptocurrency FOR 2025
– शेयर मार्किट को सीखे आसान भाषा में
क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी(virtual currency ) के रूप में काम करती है जो कि किसी भी गवर्नमेंट या संस्था के द्वारा govern नहीं की जाती, अर्थात क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी देश की सरकार या बैंक का कोई भी दखल नहीं होता| बिटकॉइन दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है जिसे satoshi nakamoto ने साल 2009 मैं बनाया था|
बिटकॉइन एक ऐसी वर्चुअल करेंसी है जिसे हम virtualy touch नहीं कर सकते ,तथा ना ही इसे देख सकते हैं |
बिटकॉइन को हम एक वॉलेट के रूप में रख सकते हैं , जैसे हम paytm या phone pay वॉलेट में पैसे रखते हैं ऐसे ही हम क्रिप्टो एक्सचेंज में क्रिप्टो कॉइन या बिटकॉइन को खरीद कर रख सकते हैं| paytm या phonepay वॉलेट में रखा पैसा कभी घटता बढ़ता नहीं है लेकिन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में यह वॉलेट के अंदर घटता बढ़ता रहता है जिससे यह एक निवेश का अच्छा मौका देता है |
साल 2018 के बाद क्रिप्टो करेंसी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला जिस कारण बहुत से लोग क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन की तरफ निवेश करने को लेकर सोचने लगे| क्रिप्टो करेंसी ने बहुत से लोगों की जिंदगी बदल दी| आप भी क्रिप्टो करेंसी को सीख कर अपना भविष्य अच्छा बना सकते है |
How To Buy Crypto
तो दोस्तों अब हम बात करते हैं की आप क्रिप्टो करेंसी को या बिटकॉइन को कैसे खरीद सकते हैं | आप को क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज के app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा | जिसके द्वारा आप किसी भी क्रिप्टो कॉइन को खरीद सकते हैं | मैं खुद इन्हीं एक्सचेंज के माध्यम से क्रिप्टो कॉइन को खरीदती हूँ | तो मैं आपको स्टेप by स्टेप सभी प्रोसेस को बहुत ही आसान भाषा में समझाने वाली हूँ |
भारत में सबसे अधिक प्रचलित क्रिप्टो एक्सचेंज में Coin DCX , Coin Switch Kuber तथा Wazir X शामिल है इसके अलावा kucoin तथा binance के द्वारा भी बहुत से भारतीय क्रिप्टो कर्रेंसी में पैसे निवेश करते हैं |
Wazir X से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदे
Wazir X भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज हैं जिसके 2 करोड़ से अधिक user हैं | Wazir X से निम्न तरीके से क्रिप्टो खरीद सकते है
#1 – सबसे पहले Wazir X app को आप अपने मोबाइल के playstore से अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे |
#2 अब आपको Wazir X के ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा | अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल id , एक मोबाइल नंबर , पैन कार्ड तथा एक बैंक अकाउंट होना चाहिए |
#3 – अब सबसे पहले आपको अपना ईमेल तथा मोबाइल नंबर varify करना होगा
#4 varify करने के लिए आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे आप फिल कर के आप अपना मोबाइल नंबर varify करेंगे तथा फिर अपना ईमेल id से अपना ईमेल भी varify कर लेंगे |
#5 – अब आपको KYC करना होगा (KYC अब mandatory हो चुकी है )
#6 KYC के लिए आपको अपनी सेल्फी तथा एक पहचान पत्र सबमिट करना होगा |
#7 KYC पूरी हो जाने के के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर सबमिट करना होगा | बैंक अकाउंट आप वही सबमिट करे जोकि active पोजीशन में हो | क्युकी आप का सारा लेनदेन इसी बैंक के द्वारा होगा |
#8 सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद अब आपको अपने Wazir X एक्सचेंज में पैसे डालने होंगे ताकि आप किसी भी क्रिप्टो कॉइन को खरीद सके | एक्सचेंज में पैसे आप अपने रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से ही डाल सकते हैं |जिसको आपने अपने एक्सचेंज में सबमिट किया है |
#9 – एक्सचेंज में पैसे डालने के लिए एक्सचेंज के ऊपर एक बैंक अकाउंट शो करेगा | आप को अपने बैंक अकाउंट के द्वारा एक्सचेंज में प्रदर्शित बैंक अकाउंट में पैसे IMPS या NET BANKING के माध्यम से ट्रांसफर करने होंगे |
#10 – पैसे ट्रांसफर होने के बाद 2 -3 घंटे में पैसे आपके एक्सचेंज वॉलेट में पहुंच जायेंगे | पैसे वॉलेट में आ जाने के बाद अब आप जिस भी क्रिप्टो कॉइन में पैसे निवेश करना चाहते है उस कॉइन को खरीद सकते है |
Coin Switch Kuber एक्सचेंज से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदे
Coin switch kuber एक्सचेंज से क्रिप्टो खरीदना काफी अधिक सरल है | coin switch kuber में आप 100 रूपये से भी शुरुआत कर सकते हैं | coin switch kuber app एक user फ्रेंडली क्रिप्टो एक्सचेंज है |
सबसे पहले आपको coin switch kuber के app को playstore से डाउनलोड कर लेना होगा उस के बाद उसमे अपना अकाउंट बना लेना होगा |
Coin switch kuber में अकाउंट बनाना काफी सरल है आप को बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करते जाना है जिसके बाद आप का अकाउंट coin switch kuber app में बहुत ही आसानी से बन जायेगा |
सारा प्रोसेस होने के बाद आप अब आपको बस पैसा एक्सचेंज में ट्रांसफर करना है तथा इसके बाद आप किसी भी कॉइन को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं |
आपको Coin switch kuber app के होम पेज पर deposit INR का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसे क्लिक करेंगे
क्लिक करने के बाद आप कितना अमाउंट डालना चाहते है वो डालेंगे | अब deposit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
जहा पर आपको एक बैंक अकाउंट मिलेगा जहा आप अपने रजिस्टर्ड बैंक से IMPS , RTGS या NEFT के माध्यम से पैसे अपने वॉलेट में ट्रांसफर करेंगे |
पैसे ट्रांसफर होने के बाद 2 hour के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा | ये पैसा आपके पोर्टफोलियो वाले कॉलम में दिखाई देगा |
अब आपको जिस भी कॉइन में निवेश करना है उस कॉइन को ओपन करना है तथा buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
अब आप जितने पैसे का भी वह कॉइन buy करना चाहते है उतना amout भर कर कन्फर्म कर देना है |
आप इन कॉइन को instant , या Limit में खरीद सकते है |
क्रिप्टो कॉइन को कैसे बेचे
जिस तरह से आपने क्रिप्टो खरीदना सीख लिया अब आपको बताते हैं की आप क्रिप्टो को कैसे बेच सकते है | क्रिप्टो कॉइन को खरीदना जितना आसान है उतना ही आसान है उसे बेचना |
जब आप को क्रिप्टो मुनाफा देने लगे तो अब आपको क्रिप्टो को बेच देना चाहिए और प्रॉफिट को बुक कर लेना चाहिए |
क्रिप्टो को बेचने के लिए भी आपको अपने एक्सचेंज में जाकर उस क्रिप्टो को क्लिक करके ओपन कर ले तथा निचे एक sell का ऑप्शन शो होगा उस पर आप क्लिक कर दें | अब आपको जितना भी क्रिप्टो कॉइन को बेचना है उतना अमाउंट वहां भर दे |
अगर आप पूरा क्रिप्टोकॉइन बेचना चाहते है तो आप 100 % के ऑप्शन पर क्लिक कर दे | तथा sell वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे | अब आपका पूरा कॉइन बिक जायेगा तथा सारा पैसा आपके पोर्टफोलियो में दिखने लगेगा | अब आप जितना भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में डालना चाहते है वह withdrawl के ऑप्शन पर क्लिक करके पैसा अपना अकाउंट में डाल सकते है |
FAQ Question About क्रिप्टो करेंसी
Q .बिटकॉइन कैसे खरीदे और बेचे ?
Ans – बिटकॉइन को आप क्रिप्टो एक्सचेंज wazir x , coin dcx एप्लीकेशन से खरीद सकते हैं |
Q . किस कॉइन में निवेश करना सही है ?
Ans – आप को अपनी रिसर्च के बाद ही किसी कॉइन में निवेश करना चाहिए | लेकिन बिटकॉइन , एथेरियम , सलोना जैसे कॉइन काफी स्ट्रांग है | इस कॉइन में आप निवेश लम्बे समय के लिए कर सकते हैं |
Q – सबसे सस्ता क्रिप्टो कॉइन कौन सा है ?
Ans – वर्त्तमान समय में शीबा इनु सबसे सस्ते डैम में उपलब्ध है | जो की इस समय भारतीय रूपये में .0011 पर ट्रेड कर रहा है | इसके अलावा कुछ और भी कॉइन है जो की काफी सस्ते दाम में उपलब्ध है |
Q – 1 बिटकॉइन कितने रूपये का है ?
Ans – वर्त्तमान समय में 1 बिटकॉइन की कीमत भारतीय रूपये में 22 लाख के आसपास है | जोकि एक समय 60 लाख रुपये तक पहुंच चूका था | बिटकॉइन में निवेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
Q – बिटकॉइन किस देश की क्रिप्टो कॉइन है ?
Ans – बिटकॉइन को जापानी सातोशी नाकामोतो 2009 में बनाया था | लेकिन बिटकॉइन किसी भो देश का नहीं है क्युकी ये एक डिजिटल करेंसी है |
Q . भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो कॉइन कौन सा है ?
Ans – भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो कॉइन Matic है जिसे बैंगलोर के संदीप पालीवाल ने बनाया है |
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के लेख में आपने How To Buy Cryptoऔर बेचे, इस बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी | अगर आप को अभी भी कोई संदेह है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |
दोस्तों ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें | तथा इस लेख को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर दे |
Note –
इस लेख के माध्यम से आपको क्रिप्टो करेंसी के खरीदने और बेचने की जानकारी दी गई है लेकिन आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश अपने रिसर्च के बाद ही करे | आप के किसी भी घाटे और फायदे के लिए इस वेबसाइट को ज़िम्मेदार नहीं माना जा सकता |