How To Upload Shorts On Youtube 2025, यूट्यूब Shorts वीडियो कैसे बनाये

दोस्तों आज के समय में Yotube Shorts के बारे में तो सभी को पता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Youtube Shorts वीडियो को अपलोड कैसे करते हैं।  तो दोस्तों आज के लेख में हम How To Upload Shorts On Youtube के बारे में बताने जा रहे है | इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप भी जान जायेंगे की आप Yotube Shorts को कैसे अपलोड कर सकते है |

आज के समय में वीडियो का छोटा फॉर्मट (reels , shorts ,) को काफी अधिक पसंद किया जाता है। छोटी वीडियो की शुरुआत 2019 में चीनी app TikTok के द्वारा किया गया था। जिसमे क्रिएटर को 1 मिनट से काम समय में वीडियो बनाना होता था तथा लोगो को मनोरंजन करना होता था। lockdown के दौरान tiktok को अप्रत्याशित सफलता मिली जिससे प्रेरित होकर दूसरे प्लेटफॉर्म ने भी छोटे वीडियो के फॉर्मेट को अपने प्लेटफॉर्म पर लांच किया |

आज के समय में इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो की भरमार है तथा ये सभी प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स या रील्स वीडियो को काफी अधिक प्रमोट भी कर रहे है। तथा आज के समय में लाखो क्रिएटर इन्ही शॉर्ट्स वीडियो के कारन काफी अधिक प्रसिद्ध भी हो चुके थे तथा ये सभी क्रिएटर विभिन्न इन प्लेटफॉर्म के द्वारा बहुत ही अच्छी इनकम भी generate कर रहे है |

तो दोस्तों आज के लेख में  मैं आपको How To Upload Shorts On Youtube के बारे में पूरी जानकारी देने वाली हु। आप इन स्टेप को फॉलो कर के youtube shorts वीडियो को बना सकते हैं तथा कुछ ही समय में एक अच्छी इनकम भी generate कर सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2025 में 

Youtube Shorts क्या है ?

दोस्तों youtube shorts का मतलब होता है की वह वीडियो जो की एक मिनट से कम समय का हो तथा ये 9:16 के फॉर्मेट में बनाया गया हो तो इसे youtube shorts वीडियो कहा जाता है। आपको पता होगा की यूट्यूब पर दो तरह की वीडियो अपलोड होती है एक long वीडियो तथा एक shorts वीडियो।

long वीडियो की duration 1 मिनट से अधिक होती है तथा ये 16:9 के format में बनाई जाती है जबकि youtube shorts वीडियो एक मिनट से छोटी होती है तथा ये 9:16 के फॉर्मेट में बनाया जाता है। आपको ये फॉर्मेट विभिन्न वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म में मिल जायेगा |

Youtube Shorts वीडियो कैसे बनाये ?

अब आपको हम बताते है की आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को कैसे बना सकते है,

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कैमरा को आप vertical mode में ओपन करे
  • या अगर आप कैमरे की वीडियो न बना कर कुछ लिखा हुआ शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते हैं तो एडिटिंग app में 9:16 के ratio को चुने
youtube Shorts 9:16 ratio
  • अब आप अपनी वीडियो को shoot कर ले तथा जिस भी editing app ( kinemaster, VDO, filmora )में आप एडिट करते है वहां 9:16 वाले फॉर्मेट में अपनी shoot की हुयी वीडियो को drag कर ले |
  • अब आपको जो भी एडिटिंग करनी है उसको कर ले |
  • जितनी अच्छी आप एडिटिंग कर सकते है उतना ही आपका शॉर्ट्स वायरल होने की सम्भावना अधिक होती है
  • यद् रहे की यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो में आप copyright music का इस्तेमाल न करे वर्ण आपको स्ट्राइक भी मिल सकता है.तथा उस शॉर्ट्स से आपकी कोई भी इनकम नहीं हो पायेगी
  • जब आप साडी एडिटिंग कर ले तो आप अपनी Youtube Shorts की वीडियो को export कर ले
  • याद रहे की youtube shorts वीडियो की duration 1 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अब आपकी वीडियो export होने के बाद आपके मोबाइल के gallery में आ जाएगी।
  • अब आप इसे अपने यूट्यूब चैनल के shorts वाले option के द्वारा अपलोड कर सकते है

How To Upload Shorts On Youtube , शॉर्ट्स वीडियो को कैसे उपलोड करे 

Youtube Shorts वीडियो बन जाने के बाद अब इसे यूट्यूब पर अपलोड कैसे करते है इस बारे में जानते हैं।

  • Youtube Shorts को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए
  • यूट्यूब चैनल के नीचे एक + का आइकॉन आपको दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक करना है
how to upload youtube shorts
  • क्लिक करने के पश्तात आपको वहा पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, तो आपको Create a shorts के ऑप्शन पर क्लिक करना है
youtube shorts create
  • यहां पर आपको direct वीडियो shoot करने का भी ऑप्शन आएगा , आप डायरेक्ट भी यहां से वीडियो को शूट करके अपलोड कर सकते हैं
  • या अगर आपके पास वीडियो बनी है  तो उसे अपलोड करने का ऑप्शन भी आएगा , आप अपनी बनाई हुए वीडियो को सेलेक्ट करेंगे
drag the short video
  • अगर आपको इसमें कोई music लगानी है या वीडियो को trim करनी है तो उसका ऑप्शन भी आपको वहा पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको title तथा discription डालना होता है। टाइटल का मतलब होता है की आप की वीडियो किस चीज़ के ऊपर बनी है
  • टाइटल डालने के बाद आप अपनी वीडियो को अपलोड कर के publish कर सकते है
  • आप आपकी वीडियो को कोई भी यूट्यूब के शॉर्ट्स वाले ऑप्शन में देख सकता है
  • जितना अच्छी आप वीडियो बनाएंगे उतना ही अधिक आपकी वीडियो वायरल हो सकती है

क्या Youtube Shorts वीडियो को भी मोनेटाइज किया जा सकता है ? 

यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो को बढ़ावा देने के लिए अब Youtube Shorts को भी मोनेटाइज करने का ऑप्शन दिया है इसके लिए आपको कुछ criteria को पूरा करना होगा। criteria के पूरा होने के बाद आप आप Youtube Shorts वीडियो को भी मोनेटाइज कर सकते हैं।

Youtube Shorts को मोनेटाइज करने का क्राइटेरिया है की आपको 90 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर तथा 10 million view होने चाहिए। देखने में ये संख्या बड़ी है लेकिन 10 मिलियन view एक दिन में ही पूरा हो जाता है |

इसके अलावा आप शॉर्ट्स फण्ड से भी पैसे बना सकते हैं | जोकि यूट्यूब कुछ खास क्रिएटर को ही देता है | ये क्रिएटर काफी अधिक फेमस होते है | तथा इनके वीडियो पर मिलियन में view आता है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2025

Youtube Shorts से पैसे बनाने के कितने तरीके हो सकते है 

दोस्तों Youtube Shorts से भी आप बहुत ही अच्छा पैसा बना सकते है। इस समय सबसे अधिक शॉर्ट्स वीडियो को देखा जाता है जिस कारन से बहुत से advertiser ऐसे क्रिएटर को approach करते है जिनके शॉर्ट्स पर बहुत ही अच्छा view आता है।

आपके कुछ खास तरीके यहाँ बता रही हूँ।

  1. Youtube Shorts को गूगल adsense से मोनेटाइज कर के
  2. Youtube Shorts फण्ड के द्वारा
  3. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
  4. किसी कंपनी का ब्रांड या सर्विस प्रमोट कर के
  5. किसी के चैनल का प्रमोशन कर के
  6. अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर

इसके अलावा भी आप Youtube Shorts से कई तरह से पैसे बना सकते हैं बस आपको फेमस होने की देरी है।

अपने Youtube Shorts के बारे में क्या सीखा 

तो दोस्तों आपने आज के लेख के माध्यम से ये सीख लिया है की आप Youtube Shorts को कैसे बना कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं | Youtube Shorts वीडियो को बनाना बहुत ही आसान है तथा ये long वीडियो के मुकाबले जल्दी वायरल भी हो सकता है।

तो अगर आप भी जल्दी कामयाब होना चाहते है तो Youtube Shorts एक अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा आप बहुत ही कम समय में कामयाब हो सकते है तथा पैसे भी बना सकते है | अगर आपको कोई भी सवाल पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

इसी तरह के लेख देखने के लिए आप इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें | तथा इस लेख को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर दें।

FAQ About Youtube Shorts

Q . यूट्यूब पर शॉर्ट्स कैसे अपलोड करें ? 

Ans – शॉर्ट्स अपलोड करने के लिए आप पहले यूट्यूब में log in हो जाये , अब + क्लिक करें तथा शार्ट वाले option पर क्लिक करके अपने शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड कर दे। अगर आपका वीडियो 15 सेकंड से अधिक है तो ऊपर एक सेकंड वाला ऑप्शन आएगा।  उसमे आपको 60 सेकंड कर देना है अब आप 60 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं

Q . यूट्यूब शार्ट फण्ड कितना मिलता है ?

Ans – Youtube Shorts फण्ड भारत में बहुत से क्रिएटर को मिला है , Youtube Shorts फण्ड उन क्रिएटर को मिलता है जो की अपना ओरिजिनल वीडियो बनाते हैं तथा बहुत ही अधिक फेमस है | तथा इनके हर वीडियो पर मिलियन में view आते हैं।

Q . Youtube Shorts वीडियो कितने मिनट का होना चाहिए ?

Ans – Youtube Shorts वीडियो की duration 15 सेकंड से अधिक होनी चाहिए तथा 60 सेकंड से कम होनी चाहिए। तथा ये 9:16 के ratio में बनी होनी चाहिए

Q . Youtube Shorts की वीडियो को viral कैसे करे ?

Ans – Youtube Shorts की वीडियो को वायरल करने के लिए आपको वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी।  तथा टाइटल में #shorts का उपयोग जरूर करें। इसके अलावा tag तथा डिस्क्रिप्शन में भी shorts का तग्ग ज़रूर लगाए | मनोरंजन वाली वीडियो अधिक जल्दी वायरल होती है वही एजुकेशन वाली वीडियो को वायरल होने में थोड़ा समय लगता है

Q . Youtube Shorts पर कितनी वीडियो अपलोड करनी चाहिए ?

Ans – Youtube Shorts पर आपको शुरू में काम से काम 3 -5 वीडियो प्रतिदिन अपलोड करना चाहिए ताकि आपके वीडियो की reach अधिक लोगो तक पहुंच सके।

Leave a Comment