Kolkata Murder Case Is Solved : दोस्तों कोलकाता में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर बहुत बडी अपडेट सामने आ रही है, कोलकाता डॉक्टर बिटिया के केस को लेकर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसको देखने के बाद हर कोई दंग है, ख़ुफ़िया जाँच एजेंसी सीबीआई के अधिकारी तो सर पकड कर बैठ गए है, क्योंकि इस मोबाइल वीडियो ने पूरे केस को ही पलट डाला है, अगर यह वीडियो सीबीआई के हाथ ना आती, तो असली दरिंदा कभी भी पकड में ही नहीं आता,
और अपनी दरिंदगी का शिकार किसी और को बनाता, इस वीडियो को देखने के बाद सीबीआई का पूरा डिपार्टमेंट तो हैरान ही है, साथ ही साथ पूरे कोलकाता पुलिस डिपार्टमेंट के होश उडे हुए हैं, और पूरा पुलिस डिपार्टमेंट शक के घेरे में आ गया है, दोस्तों पूरा मामला क्या है, आइये इसे विस्तार से जानते है,
दोस्तों जैसे-जैसे कोलकाता डॉक्टर बिटिया केस में दिन बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे यह केस और ही उलझता जा रहा है, केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीबीआई के हाथ रोज नए-नए सबूत लगते जा रहे हैं, जो इस केस को और अधिक पेचीदा बनाते जा रहे हैं, अभी तक मीडिया में केवल संजय रॉय को ही डॉक्टर बिटिया का मुख्य आरोपी बताया गया था, लेकिन सीबीआई के हाथ जो अब नया मोबाइल वीडियो लगा है, इसने पूरे केस को एक नया मोड डे दिया है, डॉक्टर बिटिया के साथ जो रेप किया गया, और उसके बाद उसका मर्डर किया गया, यह असली वजह नहीं है,
बल्कि असली वजह डॉक्टर बिटिया को मारने के पीछे कुछ और ही थी, दोस्तों इस केस में सीबीआई ने संजय रॉय के अलावा कई लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट लिया है, और इस पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान बहुत से नए खुलासे भी हुए हैं, जो संजय राय के अलावा और लोगों के इस केस में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे हैं, सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि संजय राय ही मुख्य आरोपी नहीं है, बल्कि सीबीआई के मुताबिक मुख्य आरोपी अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष है, संदीप घोष ने अपनी खुद की पत्नी तक को नहीं छोडा , तो आप सोचिए कि वह दूसरों के साथ कैसी हैवानियत कर सकता है,
एक रिपोर्ट के मुताबिक संदीप घोष ने एक बार अपनी पत्नी के साथ भी दरिंदगी की थी, उसकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ था, और किसी बात पर उसने गुस्से में अपनी पत्नी के पेट पर लात मार दी, जिससे उसके टांके टूट गए और खून बहने लगा, लेकिन फिर भी उसको कोई दया नहीं आई, और वो उसे छोड कर चला गया था, जब पडोसियों ने ये देखा तो वो उसकी पत्नी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अधिक ब्लीडिंग की वजह से उसकी पत्नी ने दम तोड दिया था, ये घटना काफी पुरानी है, इस घटना का सुन कर आपको संदीप घोष के बारे में पता लग गया होगा कि वो कितना बडा दरिंदा है,
अब तो ये बातें भी सामने आ रही है, कि वो अस्पताल के अंदर लडकियों को भी लाता था, और ट्रेनी डॉक्टरो का भी फायदा उठाता था, डॉक्टर बिटिया के साथ भी कुछ ऐसी ही कोशिश हुई होगी, और अधिक विरोध के कारण उसके साथ ऐसा जघन्य अपराध किया गया, दोस्तों सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि संदीप घोष की पहुंच बंगाल के कुछ बडे राजनीतिक दलों तक भी है, इसीलिए संदीप घोष को बचाने की कोशिश की जा रही है, पूरा कोलकाता पुलिस भी इसे बैकअप कर रहा है, तभी तो पुलिस उस दिन 40 मिनट की देरी से पहुंची थी, ताकि तब तक अहम सुबूत को मिटाया जा सके,
और संजय रॉय को मोहरा बना कर कोलकाता पुलीस इस केस को ख़त्म करना चाह रही है, लेकिन सीबीआई ने इस केस को अपने हाथ में लेने के बाद पूरा मामला ही पलट दिया है, वरना आज शायद डॉक्टर बिटिया के मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंच ही नहीं पाती, और डॉक्टर बिटिया को शायद ही कभी इंसाफ मिल पाता
दोस्तों एक बात तो अब पूरी तरह से साबित हो गई है कि जिस तरह से आर जी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष और अस्पताल को बैकअप किया जा रहा है, उससे साफ जाहिर है की कोई पावरफुल दरिंदा इसके पीछे है, जिसे बचाने का हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है,
लेकिन इसी बीच सीबीआई टीम को एक अहम वीडियो हाथ लगा है, जिसमे ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले से जुड़ा एक अहम वीडियो मिला है, और ये वीडियो कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर का ही बताया जा रहा है, ऐसी जानकारी मिली है कि यह वीडियो उस घटना के तुरंत बाद का है, जिसमें सेमिनार हॉल के अंदर का दृश्य दिखाई दे रहा है, और सेमिनार रूम के भीतर एक शव फर्श पर पडा है, और उस शव को नीले रंग के कपड़े से ढका गया था, शव को ऊपर से ढकने के लिए एक सफ़ेद कपड़ा लटका हुआ है,
उसी सेमिनार हॉल के एक टेबल पर एक बैग भी रखा हुआ है जो कि डॉक्टर बिटिया का है, सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो घटना के कुछ देर बाद का बताया गया है, जोकि एक सीसीटीवी में कैद हो गया था, अब सीबीआई ने कोर्ट में बताया है इस वीडियो के देखने के बाद ये साफ पता चल रहा है कि क्राइम सीन के साथ छेडछाड की गई है, जिसकी पुष्टि इस वीडियो से की जा सकती है, जिसने पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडा कर दिया, सीबीआई ने बताया कि ये वीडियो 9 अगस्त की सुबह उसी सीन ऑफ क्राइम का है, जहाँ डॉक्टर बिटिया के साथ ये घटना घटी थी, इस वीडियो में सीन ऑफ क्राइम में लोगों की भीड दिख रही, जिसमें वे एक दूसरे से बातें करते, ताकतें झांकते और मोबाइल फोन चलाते देखे जा रहे है, और सबसे बडी हैरानी की बात यह है कि लोगों की इस भीड़ में पुलिस वाले भी मौजूद रहे थे,
अब कोलकाता पुलिस ने भी इस वीडियो को सही माना, और लोगो कि भीड को लेकर ये सफाई दी है कि जब ये शोर हुआ कि सेमिनार हाल में एक लाश पडी है तो लोग अंदर देखने के लिए जुट गए, लेकिन पुलिस ने कुछ देर में ही क्राइम ऑफ़ सीन को खाली करवा लिया था, लेकिन इस वीडियो में अजीब बात तो है कि इस भीड में अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के साथ-साथ कई बाहर के लोग भी हैं,अब कई क्राइम एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं कि जब तक जांच शुरु नहीं हुई थी तो पुलिस ने यह कैसे समझ लिया कि जहां लाश पडी है, वहीं कत्ल हुआ है, ऐसा भी तो हो सकता था कि कत्ल कहीं और हुआ हो, या फिर सेमिनार हॉल के ही किसी दूसरे हिस्से में हुआ हो और लाश को खींचकर दूसरे कोने पर लाकर फेंक दिया गया हो,
उधर सीबीआई की जाँच में ये साफ हुआ है कि वारदात की रात मुख्य आरोपी संजय रॉय ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था वो बाइक कोलकाता पुलिस की ही थी, और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर ही पंजीकृत है, सीबीआई ने फिलहाल इस बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है, और cctv फूटेज के आधार पर इस बाइक की लोकेशन को ट्रेस कर रहा है, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी स्टेटस रिपोर्ट में दावा किया था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में क्राइम सीन यानी मौके पर छेडछाड की गई है,
कोलकाता पुलिस ने डॉक्टर बिटिया के अंतिम संस्कार के बाद एफआईआर दर्ज की, और तब तक अस्पताल प्रशासन ने भी इस मामले को लेकर सिर्फ लीपापोती करता रहा, घटना की सूचना भी परिजनों को देर से दी गई थी, इसके अलावा कोर्ट में सीबीआई ने कई चौकाने वाले खुलासे किए, सीबीआई की जाँच के मुताबिक पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछ ताछ की जा रही है, और 10 अन्य लोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद सीबीआई अब इस केस को सुलझाने के करीब पहुंच गई है, सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एक दो दिन में बडा एक्शन हो सकता है, और कई सफेदपोश लोग भी गिरफ्तार हो सकते है,
दोस्तों हम तो बस इतना ही चाहेंगे कि दोषी चाहे संजय रॉय हो या संदीप घोष उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले, ताकि डॉक्टर बिटिया की आत्मा को सुकून मिले, दोस्तों आप भी कमेंट में डॉक्टर बिटिया को इंसाफ मिले जरूर कमेंट करना, और इन दरिंदो के ऊपर कठोर से कठोर करवाई की जाए,ताकि दुबारा ऐसा करने से पहले कोई सोचे,और दोस्तों आप अपनी रॉय भी कमेंट में जरूर देना, जय हिन्द जय भारत