Online Paise Kamane Ke Tarike ,ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 best तरीके | How To Earn Money From Online

दोस्तों आज मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके (How To Earn Money From Online) बताने वाला हूँ | आज डिजिटल मार्केटिंग के वक्त में आज हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है आज अधिकांश कारोबार ऑनलाइन हो गया है ऑनलाइन का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको ना कोई दुकान चाहिए ना आप को ग्राहक |

जब आप कोई जॉब करते हैं तो आपकी इनकम एक लिमिट में होती है लेकिन ऑनलाइन काम कर के आपकी इनकम अनलिमिटेड हो सकती है . आजकल कमाई तो हर कोई करना चाहता है लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं | तो दोस्तों आज हम आपको Online Paise Kamane Ke Tarike  बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

How To Earn Money From Online

1 . ब्लॉगिंग कर के पैसे कमाए

ब्लॉगिंग एक कभी न खत्म होने वाला ऑनलाइन इनकम का सोर्स है आप को एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आपको ब्लॉगिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए , जोकि आप विभिन्न माध्यमों से सीख सकते है |

आपको सबसे पहले एक डोमेन नेम purchase करना होगा | डोमेन नेम आप उसी तरह का ले जिस फील्ड की आप वेबसाइट बनाना चाहते है, जैसे अगर आप health की वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपके डोमेन नेम में health से रिलेटेड नाम आना चाहिए|

डोमेन नेम लेने के बाद आप अपनी वेबसाइट को गूगल के blogger में या wordpress में बना सकते हैं | वेबसाइट बनाने के बाद आपको इस वेबसाइट के रिलेटेड पोस्ट लिखनी होगी जब यह पोस्ट गूगल में सर्च होगी तो आपको एक click के बदले कुछ पैसे मिलेंगे | इससे पहले आपको अपनी वेबसाइट को google adsense लेना पड़ेगा | google adsense से आप ब्लॉगिंग के जरिए बहुत अच्छी इनकम कमा सकते हैं|

How To Earn Money From Online
earning idea without investment

इसके अलावा आप किसी प्रोडक्ट का review कर के Affiliate के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं

आपकी पोस्ट गूगल में रैंक हो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को अच्छे से कस्टमाइज करना होगा तथा SEO को करना भी सीखना होगा | आज के जमाने में blogging एक full-time कैरियर के रूप में लोग अपना रहे हैं |

भारत के सबसे बड़े ब्लॉगर अग्रवाल जी 1 महीने में सिर्फ ब्लॉगिंग से लगभग 50 से ₹55 लाख कमा रहे हैं | तो दोस्तों ये How To Earn Money From Online का पहला तरीका है

2. एफिलिएट मार्केटिंग से

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है किसी कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस सेल करना और उसके बदले में उस कंपनी से आपको कमीशन मिलता है इसे affiliate marketing कहते हैं | इस समय भारत में सभी बड़ी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग करती है |

अगर आपके पास एक वेबसाइट है और आप उस वेबसाइट में किसी कंपनी के कुछ खास प्रोडक्ट या सर्विस को बताते हैं और उस प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक को अपने वेबसाइट में लगाते हैं और कोई व्यक्ति आपके लिंक से वह प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो आपको उसके बदले कमीशन मिलता है| इस वक्त पूरी दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बड़ा ऑनलाइन पैसा कमाने का सोर्स है |

अमेजॉन,  फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेती है एफिलिएट मार्केटिंग का बहुत सारा ट्यूटोरियल आपको यूट्यूब पर मिल जाएगा जहां से आप एफिलिएट मार्केटिंग करना सीख सकते हैं

3. यूट्यूब चैनल बनाकर

वर्तमान समय में यूट्यूब एक बहुत बड़ा ऑनलाइन इनकम का सोर्स बन गया है | अगर आपके अंदर कोई भी टैलेंट मौजूद है तो आप उसे यूट्यूब पर डालकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं आजकल हर कोई वीडियो देखना पसंद करता है

अगर आपके अंदर कोई भी ऐसा खास टैलेंट मौजूद है तो आप भी वीडियो बनाकर और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर के  बहुत अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं | यूट्यूब पर वीडियो डालना बिल्कुल फ्री है आपको अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से यूट्यूब में लॉगिन हो जाना है और एक अपना चैनल क्रिएट करना है चैनल क्रिएट होने के बाद अपने वीडियो को यूट्यूब पर डाल सकते हैं

Related video – शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 

अगर आपके वीडियो को लोग पसंद करते हैं और आपके वीडियो पर अधिक view आते हैं तो  यूट्यूब आपकी वीडियो को मोनेटाइज कर देता है अब आप के वीडियो पर ऐड आने शुरू हो जाते हैं और इन्ही ads का पैसा आपको मिलता है | इसमें शर्त केवल इतनी है कि आप को यूट्यूब की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करना है | वर्तमान समय में करोड़ो लोग यूट्यूब से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं |

आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइब तथा 4000 घंटे 1 साल के अंदर कंप्लीट करने हैं

4 . फ्रीलांसर बन कर

वर्तमान समय में freelancing ऑनलाइन इनकम करने का एक बहुत बड़ा सोर्स है| फ्रीलांसींग के जरिए आप घर बैठे एक अच्छी इनकम कर सकते हैं |

freelancing के माध्यम से आप अपने घर बैठे हुए दुनिया के किसी भी हिस्से में कार्य कर सकते हैं freelancing के माध्यम से आप किसी को पढ़ा सकते हैं या कोई अन्य कार्य भी कर सकते हैं | freelancing के लिए इस समय fiverr तथा freelancer जैसी वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं

आप इन वेबसाइट पर log in होकर उस पर कोई भी कार्य जो आप कर सकते हैं उस कार्य के बदले आपको पैसा मिलता है तथा यह सभी कार्य आप घर बैठे कर सकते हैं |

5 . इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

इस समय सोशल मीडिया ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत बड़ा माध्यम बन गया है सोशल मीडिया के जरिए आज लाखों युवा एक बहुत अच्छी इनकम कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर अपनी शार्ट वीडियो डाल कर आप बहुत अधिक प्रसिद्ध हो सकते है | जब आप अधिक प्रसिद्ध हो जाते हैं तो बहुत सी कम्पनिया आपको अपने ब्रांड प्रमोट करने के लिए कांटेक्ट करती है जिसका आप एक मोटा चार्ज कर सकते हैं | इसके अलावा अब इंस्टाग्राम ने बोनस देना भी शुरू कर दीया है |

अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फालोवर है तो आप 1 महीने का 1 से ₹2 लाख आराम से कमा सकते हैं | इंस्टाग्राम के भारत में लगभग 55 करोड़ सब्सक्राइबर है जो की इंस्टाग्राम का यूज़ कर रहे है | आज हर सेकंड में लाखो वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हो रहे है |

Online Paise Kamane Ke Tarike

 

6 . फेसबुक से पैसे कमाए

अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है तो आप उससे भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब की तरह आप फेसबुक पेज पर पर भी वीडियोज़ डालकर पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा अपने फेसबुक पेज पर किसी कंपनी का लिंक लगाकर, एफिलिएट लिंक लगाकर , फेसबुक मार्केटिंग कर के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं |

अगर आप फेसबुक पेज के criteria को पूरा कर लेते हैं तो आप फेसबुक पेज को भी यूट्यूब की तरह मोनेटाइज कर सकते हैं जिस पर ऐड का आपको पैसा फेसबुक देता है | फेसबुक की reach यूट्यूब से भी अधिक हो चुकी है आज फेसबुक पर लाखों-करोड़ों लोग वीडियोस और फोटोस देखते और शेयर करते हैं |

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर 10,000 फॉलोवर और 6 लाख मिनट का watch hour होना चाहिए वो भी 60 दिन में | देखने में तो ये संख्या बहुत बड़ी लगती है लेकिन एक वीडियो ही आपके टारगेट को पूरा कर सकता है |

आज बड़ी बड़ी कंपनियां भी फेसबुक पर अपने ऐड चलाना पसंद करती हैं आप भी इन का लाभ उठाकर ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं

7 . क्रिप्टो करेंसी

भारत में 2020 से क्रिप्टोकरंसी अधिक पॉपुलर हो चुकी है आज भारत के लगभग 15 करोड़ लोग क्रिप्टो में पैसा लगा रहे है | क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से ऑनलाइन अर्निंग है | जिसमे आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो | लेकिन आप को सबसे पहले क्रिप्टो की बहुत अच्छी जानकारी लेनी है | बिना जानकारी के यदि आप क्रिप्टो में पैसा इन्वेस्ट करते है तो आप बहुत ही अधिक घाटे में हो सकते हैं |

वर्तमान समय में बिटकॉइन तथा अन्य क्रिप्टो ने लाखो लोगो को करोड़पति बनाया है आपको इस की जानकारी लेनी है की कौन सी क्रिप्टो आपके लिए फायदेमंद है और कौन सी नहीं |

Also Read This – 

2023 में किस क्रिप्टोकर्रेंसी में इन्वेस्ट करें 

8 . शेयर मार्केट

शेयर मार्केट भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शशक्त माध्यम है | शेयर मार्केट को सीख कर ही आपको शेयर मार्केट में कदम रखना चाहिए | क्युकी बिना सीखे हुए अगर आप इन्वेस्ट करते है तो शायद आपके पुरे पैसे इस में डूब जाए | जानकार लोग बताते हैं की शेयर मार्केट में इतना पैसा है की पुरे भारत के पैसो की कमी को पूरा कर सकता है |

भारत के लोग शेयर मार्केट में आज भी पैसे लगाने से डरते है | लेकिन आपको बता दें कि अमेरिका में 45 % अमेरिकी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है वहीं भारत में केवल 5 % लोग ही शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते है | तो आप समझ सकते हैं की भारत में शेयर मार्केट का कितना अधिक भविष्य है  |

शेयर मार्केट सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा ले सकते हो | जहां पर आज आपको बहुत से यूटूबर मिल जायेंगे जो आपको शेयर मार्केट का ABCD आपको पूरा सीखा देंगे | बस हमें किसी भी काम को करने के लिए मेहनत और सब्र रखना होगा |

शेयर मार्केट की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करें 

9 . App बना कर

अगर आप app के माध्यम से पैसा कमाने चाहते हैं तो आप को एक app developer से संपर्क करना होगा | या आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी app बनाना सीख सकते है | आप app के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है | app पर दिखने वाले ads से आप को कमाई होगी | अगर आप का app अधिक पॉपुलर हो जायेगा तो आप अधिक पैसा कमा सकते हो |

आज के समय में गेम बनाने वाले सबसे अधिक app का उपयोग कर रहे है | क्युकी आज हर युवा गेम के aap को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके रखता है | जब आप गेम खेलते है तो आपको बहुत बार ads देखने को मिलते है जोकि उस app के developer को मिलता है |

पैसा कमाने का ये एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है | आप अगर थोड़ी सी भी मेहनत इस दिशा में करते है तो आप future में काफी अमीर बन सकते हैं |

10 . ऑनलाइन सुविधा केंद्र खोलकर

आज कल सरकारी काम हो या कोई सरकारी परीक्षा का आवेदन हर चीज़ ऑनलाइन ही हो रही है | इस के लिए आप घर पर ही ऑनलाइन सहज केंद्र खोल सकते हैं | इसके अलावा ट्रैन , जहाज़ या अन्य टिकट बना कर भी आप पैसा कमा सकते हैं |
अगर आप सरकारी जनसेवा केंद्र खोलना चाहते है तो CSC सेंटर के लिए भी अप्लाई कर सकते है |

तो दोस्तों आज मैं ने आप को How To Earn Money From Online बताये हैं |  जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है | आप को इनमे से कौन सा तरीका सबसे अधिक पसंद आया है कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करना |

FAQ About Online Earning 

Q 1 . ऑनलाइन अर्निंग कैसे कर सकते हैं ? 

Ans – दोस्तों ऑनलाइन अर्निंग के लिए आप को youtube , फेसबुक , freelancing , blog , डिजिटल मार्केटिंग , कंटेंट writing इत्यादि के द्वारा ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। 

Q 2 . ऑनलाइन अर्निंग से 1000 रोज का कैसे कमाए ?

Ans . दोस्तों रोज 1000 कमाने के लिए शुरू में आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी | आप अपना यूट्यूब , या कोई ब्लॉग शुरू करे, कुछ दिन तक उसमे मेहनत करें , जिस दिन आपका यूट्यूब या ब्लॉग में ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा उस दिन आप 1000 /day से भी अधिक पैसा कमाने लगेंगे। 

Q 3 . क्या ऑनलाइन से लोग पैसे कमा पाते है या ये सब झूट होता है ? 

Ans . दोस्तों आज आप को ऐसे हज़ारो लाखो लोग मिल जायेंगे जिन्होंने ऑनलाइन पैसे कमा कर अपनी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान बना लिया है | अगर अभी भी आप को ये शक है की ऑनलाइन अर्निंग नहीं की जा सकती ये सब झूट है तो आप सच से दूर भाग रहे हैं | 2023 में ऑनलाइन अर्निंग एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन चूका है | आप भी ऑनलाइन अर्निंग के लिए try ज़रूर करे , अगर आपने सब कुछ सही से किया और अपनी गलती को सुधारते गए तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | 

Q 4 . मैं घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमा सकता हू | 

Ans – आप गूगल से पैसे कई तरह से बना सकते है लेकिन 2 तरीके जो बहुत ही famous है वो है यूट्यूब और ब्लॉगिंग।  आप इन दोनों के साथ google adsence के ज़रिये पैसे कमा सकते हैं | डिटेल जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े | 

Q 5 . Youtube का सबसे बड़ा चैनल किसका है ? 

Ans – भारतीय संगीत कंपनी T -series यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाली कंपनी है | जिसके यूट्यूब पर 200 मिलियन से अधिक फॉलोवर है | वही बात अगर किसी एक व्यक्ति की करें तो अमेरिकी यूटूबर Mr Beast सबसे बड़े यूटूबर हैं जिनके यूट्यूब पर 80 मिलियन सब्सक्राइबर हैं | 

Online Paise Kamane Ke Tarike के अलावा और भी कुछ तरीके है पैसे बनाने के,  जिसे हम आपको अलग पोस्ट में जरूर बताएंगे | तो आप मेरी पोस्ट को फॉलो करते रहें |

ऐसे ही और पोस्ट को देखने के लिए आप मेरे वेबसाइट को रेगुलर विजिट भी कर सकते हैं |

Leave a Comment