15 Best Online Earning App In India, ऑनलाइन पैसे कमाने वाले app

दोस्तों आज के समय में अगर आप Best Online Earning App के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का पोस्ट आप के लिए ही है। आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके ढूंढते रहते है। तो दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बेस्ट ऑनलाइन अर्निंग के 15 ऐसे app बताने वाली हु जिसकी मदद से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आज भारत में लगभग 70 करोड़ से अधिक लोगो के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है तथा सभी स्मार्टफोन में इंटरनेट भी ज़रूर होता है।  आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके जो पैसे बनाते है उसे ऑनलाइन अर्निंग कहा जाता है। पहले ज़माने में आप के पास पैसा कमाने के 2 ही ऑप्शन थे एक नौकरी करके तथा दूसरा अपना कोई कारोबार कर के।

लेकिन आज डिजिटल समय में लोगो के पास ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो गए है। मेरे वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन अर्निंग के बारे में कई पोस्ट मिल जायेंगे तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम 15 Best Online Earning App के बारे में बताने वाले हैं।

इन app की सबसे खास बाते ये हैं की आप बिना एक रूपये खर्च किये , थोड़ा बहुत काम करके पैसे बना सकते हैं तथा ये काम ,student , हाउस वाइफ , employee तथा रिटायर्ड व्यक्ति कोई भी कर सकता है। बस आपको मोबाइल का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।

तो चलिए दोस्तों आपको इन Best Online Earning App के बारे मे विस्तार से बताते हैं।

15 Best Online Earning App

दोस्तों आज भी बहुत से लोगो को लगता है की ऑनलाइन पैसे कमा पाना नामुमकिन है , लेकिन आप को ऐसे हज़ारो लोग मिल जायेंगे जिन्होंने ऑनलाइन कमाई से अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज कर लिया है। मै ने खुद भी इनमे से कुछ app को test किया है तथा इनसे पैसे भी बनाये है।

लेकिन किसी भी कार्य को करने के लिए आपको अपना बेस्ट देने के साथ साथ कुछ दिनों तक धैर्य भी रखना पड़ता है। जब आप किसी भी काम को consistently करते रहते है तो कामयाबी भी ज़रूर मिलती है। इस money earning app को आप अपने स्मार्ट फ़ोन या iphone दोनों में use कर सकते है।

इन app में  sign in या अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके एक मोबाइल नंबर , ईमेल id , आपका बैंक नंबर तथा एक पहचान पत्र भी होना चाहिए। आपको इस app को अपने playstore से डाउनलोड करके उसमे अपने मोबाइल या ईमेल से sign up कर लेना होगा। ये process एक app के लिए आपको बस एक बार ही करना होता है। उसके बाद अगली बार आपको sign in करने के लिए अपना मोबाइल या ईमेल के साथ पासवर्ड डाल कर enter हो जाना होगा।

Also Read

1. Vidmate Cash App 

दोस्तों Vidmate app के द्वारा आप सिंपल टास्क को पूरा करके या वीडियो को देख कर और इसको डाउनलोड करके पैसे बना सकते हो। Vidmate app को आप अपने दोस्तों को refer करके भी पैसे बना सकते है। ये एक काफी genuine एप्प है ऑनलाइन पैसे बनाने का।

Vidmate app को vidmate कंपनी के द्वारा 2018 में लांच किया गया था। आज हज़ारो लोग इस एप्प के माध्यम से पैसे बना रहे है। आप भी इस एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके तथा इसमें sign in करके पैसे बना सकते हैं।

जब आप इसमें लॉगिन होते है तो आपको डेली कुछ coins मिलते हैं जिसे आप रूपये में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। आप कम से कम 50 कॉइन को withdrawl कर सकते हैं।

2. Dream 11 के द्वारा 

ड्रीम 11 एप्प के द्वारा आप मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी बना सकते है। इस एप्प का आपने कई खिलाड़ियों को प्रमोट करते हुए देखा होगा। इस एप्प के द्वारा आपको अपनी एक ड्रीम टीम बनानी होती है। तथा किसी खिलाडी के प्रदर्शन को predict करना होता है अगर आपकी टीम या खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करता है तो इसके बदले में आप को पैसे मिलते है।

ड्रीम 11 के द्वारा कुछ लोगो ने करोड़ो रूपये भी earn किये है। आप ड्रीम 11 को अच्छे से समझने से लिए विभिन्न सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते हैं।

3. sharechat App के द्वारा

शेयर चैट एप्प का अधिकतर इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ही किया जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता होगा की आप इस एप्प के द्वारा पैसे भी बना सकते हैं। ये एप्प आपको वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है जहां पर आप अपनी वीडियो ो डाउनलोड करके बहुत ही जल्दी फेमस हो सकते है।

आपके फेमस होने पर आपके फॉलोवर की संख्या भी बहुत तेज़ी से बढ़ती है जिस के बाद बहुत से कंपनी आपको अपने ब्रांड प्रमोट करने के लिए पैसे देती है।  इसके अलावा आप इसे रेफर करके भी पैसे बना सकते हैं। इसमें आप को एक रेफर का 40 रूपये तक मिलता है।

4. Ysense app के द्वारा 

आपने सर्वे करने वाली कंपनी के बारे में सुना होगा तो ysense एप्प के द्वारा भी आप सर्वे , रेफर एंड earn, playing games ,ऑफर्स ,polls आदि टास्क को पूरा करके पैसे बना सकते है। इसमें पैसे बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपको इसमें काम करना सीखना होगा।

अभी हाल में एक बड़े यूट्यूबर ने इस पर एक बहुत ही अच्छी वीडियो बनाई थी जिसमे इसके ऊपर एक कम्पलीट tutorial था।  आप यूट्यूब में वह वीडियो ysense earning सर्च करके ढूंढ सकते हैं।

5. MPL Pro एप्प के द्वारा 

एमपीएल को मोबाइल प्रीमियर लीग भी कहा जाता है ये आईपीएल की तरह ही एक फैंटसी खेल है जिसमे आप कई प्रकार के गेम जैसे कि fruit chap ,स्पीड चेस ,फैंटसी क्रिकेट लीग, क्विज तथा running गेम खेल कर लाखो रूपये कमा सकते हैं।

MPL प्रो एप्प के ब्रांड ambasedar भारतीय स्टार खिलाडी विराट कोहली है। जिसके कारण इस app की credibility बढ़ जाती है। आप इस एप्प में गेम्स खेलने के साथ साथ पैसे भी बना सकते है इससे बेस्ट और क्या होगा।

इसके अलावा ये पूरी तरह से भारत में लीगल भी है। बस आपको इसमें कमाई हुयी रकम में से भारत सरकार को टैक्स देना पड़ता है। आपको ये एप्प प्ले स्टोर तथा ios स्टोर में आसानी से मिल जायेगा।

6. wonk एप्प के द्वारा 

wonk एप्प के द्वारा आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं , अगर आपको टीचिंग का थोड़ा बहुत नॉलेज है और आप के पास पढ़ाने की योयता है तो wonk एप्प में आप रजिस्टर करके hourly basic पर पैसे कमा सकते है।

इस में आप एक घंटे का 200 से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते हैं, ये depend करता है की आप किस टॉपिक को पढ़ा रहे हैं तथा किस जगह के स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। wonk एप्प ऐसे टीचर को प्राथमिकता देता है जिसके पास पहले से पढ़ाने का experience रहा हो तथा वो टीचर मैथ और विज्ञानं की भी अच्छी समझ रखता हो।

7. Meesho app के द्वारा 

meesho एप्प का नाम तो अपने सुना होगा जोकि एक इ कॉमर्स वेबसाइट है जिसमे अधिकतर कपडे की बिक्री अधिक होती है , इस एप्प के द्वारा भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। मीशो एप्प में जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आप एक entrepreneurके रूप में मीशो के साथ काम करने लगते है।

आज हर कोई ऑनलाइन कपडे खरीदना पसंद करता है , आप को मीशो एप्प के द्वारा कपड़ो को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बिकवाना है इसके आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप या फेसबुक के द्वारा मीशो एप्प का लिंक भेज सकते हैं।

आज बहुत से लोग मीशो एप्प के द्वारा अच्छा खासा पैसा earn कर रहे है। इसके अलावा इस पर आपको अकाउंट बनाने से ही कुछ पैसे आपके मीशो वॉलेट में मिल जाते है जिनका उपयोग आप कपडे खरीदने में कर सकते हैं।

8. ludo king  के द्वारा 

दोस्तों आज के समय में आप गेम खेल कर भी पैसे बना सकते है सुनने में ये थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है की आप ऑनलाइन लूडो गेम खेल कर भी पैसे बना सकते हैं।  इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से लूडो किंग एप्प को अपने मोबाइल में अपलोड करना है।

अपलोड करने के बाद इसमें आप को अकाउंट बनाना होगा तथा ऑनलाइन लूडो गेम खेलने का ऑप्शन आएगा। जिस में आप अपने opponent को हरा कर पैसे कमा सकते हैं।  इस में अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने तक सब कुछ फ्री होता है।

अगर आप के लूडो किंग एप्प में 100 रूपये हो जाते है तो आप इसे पेटम upi के द्वारा withdwarl भी कर सकते हैं। lockdown के समय लूडो किंग गेम ने बहुत ही अधिक कमाई की थी तथा अपने यूजर को भी पैसा कमाने का मौका दिया था।

9. Paytm एप्प के द्वारा 

upi सर्विस देने वाली पेटम कंपनी भी आपकोऑनलाइन पैसे कमाने का भरपूर मौका देती है। पेटम refer and earn के द्वारा सबसे अच्छा पैसा देती है एक refer के द्वारा आप 150 रूपये कमा सकते है ये पैसा पेटम मनी वॉलेट में आ जाता है जिसे आप अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको हर ऑनलाइन पेमेंट पर कुछ न कुछ ऑफर भी मिलते रहते है। पेटम कंपनी आज के समय में क्रेडिट कार्ड से लेकर लोन तथा बैंकिंग की सुविधा भी देने लगा है। पेटम से लोन लेने की पूरी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

10. Spin & Win Cash 

spin and win

स्पिन और scratch के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं, इसमें आप विभिन्न खेल खेल कर नगद पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको एक चक्र को घुमाने का अवसर मिलता है जिसके माध्यम से आप पैसे बना सकते हैं।

ये बिलकुल फ्री होता है तथा इसमें शामिल होने के बाद आपको स्पिन और स्क्रैच के बहुत से ऑप्शन मिलते है बस आपको इनके एप्प में आने वाले ads को पूरा देखना होता है जिसके बाद आप चक्र को घुमा कर पैसे बना सकते हैं।

11. LOCO एप्प के द्वारा 

Loco एप्प के द्वारा आप गेम खेल कर पैसे बना सकते हैं ये एप्प भारत के कई भाषाओं में उपलब्ध है। कई क्रिएटर ने भी इस एप्प को काफी अधिक बार प्रमोट किया है किसके कारन ये लोको एप्प बहुत अधिक मशहूर हो चूका है।

इस एप्प में कई प्रकार के गेम खेलने को मिलते है जिसे बच्चो के द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है। तथा इसे आप ऑनलाइन अपने दोस्त के साथ खेल कर पैसे भी बना सकते है।  इसमें आप जितने लेवल पास करते है आपको उसके बदले कॉइन मिलते है जिसे आप इंडियन रुपया में कन्वर्ट करके उसे अपने बैंक अकाउंट में upi के द्वारा ट्रांसफर कर सकते है।

लोको एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। तथा आपको इसमें अपने मोबाइल या ईमेल से अकाउंट बनाना होता है। इस एप्प को मोबाइल के द्वारा काफी आसानी से होता है।

12. Swagbuck के द्वारा

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए swagbuck एप्प सबसे अधिक फेमस है।  इसके द्वारा आप पैसे कमाने के साथ साथ मुफ्त उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें आप सर्वे करके तथा अपने पसंदीदा जगह से कैशबैक कार्ड खरीद कर रिडीम कर सकते है तथा इसे पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको अकाउंट बनाने से ही 800 रूपये से अधिक का रिडीम करने का मौका मिल जाता है

13. Roz dhan एप्प के द्वारा 

भारत में ये एक काफी ट्रस्टेड Online Earning App है जिसके द्वारा आप रोज 500 रूपये तक आसानी से बना सकते हैं। इस एप्प से आप फ्रेंड को रेफर करके रिवॉर्ड कमा सकते है इसके अलावा एप्प को इनस्टॉल करना , सर्वे में भाग लेना तथा ऑनलाइन गेम्स खेल कर आप रोजधन एप्प के माध्यम से पैसे बना सकते है।

इसके इस एप्प में आपको daily horoscope चेक करना तथा puzzle को सोल्वे करना होता है। आप इसकी अर्निंग को पेटम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है।

14. dainik bhaskar एप्प के द्वारा 

दैनिक भास्कर एक न्यूज़ की वेबसाइट है जिसमे आप न्यूज़ को पढ़ कर भी पैसे बना सकते है। ये भारत का पहला न्यूज़ पेपर एप्प है जिसके माध्यम से आप न्यूज़ पढ़ कर पैसा कमा सकते है।  इसमें आपको कुछ puzzle को solve करना है जिसके बदले आपको रिवॉर्ड प्राप्त होता है इन्ही रिवॉर्ड को आप encash करके पैसे बना सकते हैं।

15. Cointiply app के द्वारा 

इस एप्प के द्वारा आपको असली बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी कमाने का मौका मिलता है जिसे आप किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज के द्वारा पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं , इस एप्प में काफी गेम्स होते है जिन्हे आप खेल कर बिटकॉइन कमा सकते हैं।

Online Earning App के फायदे और नुकसान 

दोस्तों 15 Best Online Earning App के कुछ फायदे भी है तो कुछ फायदे भी , आपको दोनों की जानकारी होनी चाहिए ,

फायदे : 
  • इनका सबसे अच्छा फायदा ये है की आप किसी भी समय इन एप्प में काम कर सकते हैं।जब भी आप फ्री हो तो आप खेल सकते है
  • इनको आप आसानी से अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में खेल सकते हैं
  • इसके अलावा आपको इसमें एक भी रूपये खर्च नहीं करने होते। ये बिलकुल पूरी तरह से फ्री है।
नुकसान : 

दोस्तों अगर आप को इन Best Online Earning App से पैसे कमाना है तो आप को थोड़ा बहुत टाइम देना होगा इसके अलावा आप को टास्क पूरा करना होता है जिसके लिए आपको कुछ समय लगता है।  तथा इसके अलावा आपको इन एप्प को भी सीखना होगा की ये apps काम कैसे करते हैं।

conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों आज हम ने 15 Best Online Earning App के बारे में जाना जिसके द्वारा आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको इनमे से कोई भी confusion हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में टाइप कर सकते हैं।

इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते है। तथा ऐसी ही ऑनलाइन अर्निंग आईडिया के लिए आप मेरे वेबसाइट को विजिट भी कर सकते हैं।  पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment